Home . Terms & Conditions

Terms & Conditions

नियम व् शर्तें
  • IMPORTANT : - प्रिंटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एक B2B कंपनी है, जहाँ प्रिंटिंग प्रेस अपने लिए गए ऑर्डर्स, को प्रोसेस होने के लिए भेजती है, यह ऑर्डर्स नकली / डुबलीकेट या प्रतिबंधित वस्तु, अथवा संस्था की अनुमति के बिना नहीं होने चाहिए ! यह सुनिश्चित करना डिस्ट्रीब्यूटर / प्रिंटिंग प्रेस की ही जिम्मेदारी होगी। अगर कोई प्रिंटिंग प्रेस या डिस्ट्रीब्यूटर जानबुझ कर नकली / डुबलीकेट या प्रतिबंधित वस्तु के आर्डर प्रोसेस होने हमें भेजती है, तो उनकी सदयस्ता आजीवन रद्द कर दी जाएगी।
  • IMPORTANT : - पहले से हो रखी कोई भी प्रिंटिंग के सामान कलर नहीं आएगा (चाहे वह हमसे या अन्य कही से हो रखी हो, चाहे वह डिजिटल या ओफ़्सेट से हो रखी हो), अगर आप दुबारा प्रिंटिंग होने पर सामान कलर चाहते है तो जॉब के प्रोफाइल सेव करवाए, जॉब की प्रोफाइल सेव करने के अतरिक्त चार्जेज देय होगा ।
  • IMPORTANT : - मैं स्वीकार करता हूं कि प्रिंटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जिम्मेदारी सामान को ट्रांसपोर्ट या कूरियर तक पहुंचाने की ही होगी ! यदि ट्रांसपोर्टर या कूरियर कंपनी की वजह या किसी और वजह से सामान को नुकसान होता है तो हमारी कोइ जिम्मेदारी नहीं होगी !
  • IMPORTANT : - क्लब प्रिंटिंग वाले सभी प्रोडक्ट्स (जैसे विजिटिंग कार्ड, एटीएम पाउच, लेटर हेड, एनवलप इत्यादि ) में अगर 5 से 50% शीट्स/ कार्ड में अगर प्रिंटिंग मिस्टेक है तो उसी अनुपात में केवल डिस्काउंट ही किया जा सकता है. एवं अगर 50 % शीट्स से ज्यादा में प्रिंटिंग मिस्टेक है तो ही आर्डर को रीप्रिंट किया जायेगा ।
  • प्रिंटिंग मिस्टेक होने पर अगर आपके ऑर्डर को रीप्रिंट किया गया है तो रीप्रिंटेड ऑर्डर का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज आपके द्वारा देय होगा ।
  • मैं मानता हूं कि उत्पाद के लेन देन में किसी भी विवाद / खोने / देरी से प्राप्त होने इत्यादि की स्थिति में, "प्रिंटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया लिमिटेड" की अधिकतम देनदारी केवल विवादित उत्पाद के दर तक ही होगी !
  • प्रिंटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के पास किसी की भी "डिस्ट्रीब्यूटरशिप" को रद्द करने एवं चैनल पार्टनर कोड को बदलने के सभी अधिकार हैं !
  • केवल प्रिंटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया के बैंक खाते में किये गए पेमेंट के लिए ही कंपनी जिम्मेदार होगी
  • मैं, मुझे और मेरे ग्राहकों को सेवा/लेन-देन संबंधी एसएमएस भेजने के लिए "प्रिंटर्स क्लब ऑफ इंडिया लिमिटेड" को "अनापत्ति" प्रदान करता हूं ।
  • सभी कानूनी मामले केवल जयपुर न्यायालय के अधीन हैं !